सिविल एविएशन सेक्रेट्री ने मंगलवार को जयपुर सहित देश के सभी एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि जयपुर एयरपोर्ट पर चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, ईरान सहित 15 देशों के नागरिकों के अाने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। विदेशों से जयपुर आने वाले यात्रियों से एयरपोर्ट पर सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरवाया जाएगा, जिसमें यात्रियों को अपने स्वास्थय के बारे में बताना हाेगा। एयरपोर्ट पर चिकित्सा विभाग द्वारा सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए थर्मल स्कैनिंग मशीनें भी बढ़ाई जाएंगी। डॉक्टर व पैरा मेडिकल स्टाफ की संख्या में भी बढ़ोतरी की जाएगी।
15 देशों के नागरिकों के जयपुर एयरपोर्ट आने पर रोक: