एक साथ दो रोगी सामने आए, राज्य सरकार, चिकित्सा विभाग और एसएमएस प्रशासन अलर्ट मोड पर, केंद्र ने भी फीडबैक लिया

जयपुर. प्रदेश में काेराेना वायरस ने दस्तक दे दी है। संदिग्ध माने जा रहे इटली के 69 वर्षीय नागरिक और उसकी पत्नी में मंगलवार काे इस राेग की पुष्टि हाे गई। यानी एक साथ दाे मरीज सामने अा गए। दूसरी ओर कोरोना को लेकर जहां पूरी दुनिया में खलबली मची हुई है और हाई अलर्ट जारी है, इसके बावजूद एसएमएस अस्पताल प्रशासन की एक लापरवाही ने 54 लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया है। इटली के संदिग्ध मरीज में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद भी उसे सामान्य आईसीयू में भर्ती किया गया। इतना ही नहीं, इस मरीज के पीड़ित हाेने काे लेकर साेमवार काे गाेल-माेल जवाब देने वाले चिकित्सा विभाग ने इस बात काे भी गाेल-माेल कर दिया कि इस पर्यटक की पत्नी भी संदिग्ध मरीज है।