प्रदेश के कई शहरों में घूमे, 94 लाेगाें के सैंपल लिए

चार दिन पहले 20 सदस्यीय इटालियन पर्यटकों का दल प्रदेश के मंडावा, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर होते हुए जयपुर पहुंचा था। यहां पहुंचने पर इटली के पर्यटक के बीमार होने पर उसे स्थानीय निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था। बाद में उसे एसएमएस अस्पताल में रैफर किया गया। इस मरीज के संपर्क में अाए 94 लाेगाें के सैंपल भी लिए गए हैं। प्रदेश में गठित रेपिड रेस्पॉन्स टीमें जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, मण्डावा (झुंझुनूं) एवं जैसलमेर में ठहरने के होटल एवं भ्रमण स्थलों का निरीक्षण कर निर्धारित गाइड लाइन और प्रोटोकोल के अनुसार आवश्यक गतिविधियां पूरी करेंगी।